रैम क्या है( What is RAM?)
1. प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) 2. सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory) Ø प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है , कंप्यूटर ऑफ होने के बाद यह मेमोरी डिलीट हो जाती है , यह दो प्रकार की होती है। तथा यह एक अस्थाई मेमोरी होती है इसके दो भाग हैं - 1. RAM (Random Access Memory) 2. ROM (Read-only memory) Ø सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory) यह मेमोरी एक अपरिवर्तन शील मेमोरी होती है , क्योंकि पावर ऑफ होने के बाद भी इसमें मेमोरी सेव रहती है , यह एक स्थाई मेमोरी होती है। रैम क्या है RAM का पूरा नाम Random Access Memory होता हैं , कंप्यूटर पर हम जो कार्य करते हैं। उस समय CPU द्वारा RAM में ही आंकड़े / डाटा और निर्देश स्टोर होते हैं। सीपीयू का मुख्य भाग होने के कारण इसमें स्टोर डाटा को डायरेक्ट ही एक्सेस किया जा सकता है। RAM एक सेमीकंडक्टर से बना...