Microsoft Office Excel Formula with Video
फार्मूला वे फंक्शन (छोटे – 2 Code) होते है जिनका प्रयोग excel में जल्दी कार्य करने के लिए किया जाता है. जैसे :- Sum, Max, IF, And, Now, Etc.
फंक्शन निम्न प्रकार के होते है. जैसे :- मैथमेटिकल फंक्शन, लॉजिकल फंक्शन, टेक्स्ट फंक्शन, इत्यादी.
Range:- Range किसी cells की सलेक्टेड वैल्यू होती है.
Functions
1. SUM:- इस फंक्शन का प्रयोग दो या दो से अधिक cells की वैल्यू को जोड़ने के लिए करते है.
=SUM(Range)
=SUM(A1:A9)
2. MAX :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी लिस्ट में से सबसे बड़ी वैल्यू को खोजने के लिए करते है.
=MAX(Range)
3. MIN :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी लिस्ट में से सबसे छोटी वैल्यू को खोजने के लिए करते है.
=MIN(Range)
4. AVERAGE :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी लिस्ट की औसत वैल्यू निकालने के लिए करते है.
=AVERAGE(Range)
5. PRODUCT :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी cells की वैल्यू का आपस में गुणा करने के लिए करते है
=PRODUCT(Range)
6. COUNT :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी लिस्ट (Range) में भरे खानों (cells) की गिनती करने के लिए करते है
=COUNT(Range
7. COUNT BLANK :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी लिस्ट (Range) में खाली खानों (cells) की गिनती करने के लिए करते है
=COUNTBLANK(Range)
8. COLUMN :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी कॉलम का नंबर ज्ञात करने के लिए करते है.
=COLUMN(Cell Name)
=COLUMN(K55) ` ANS :- 11
9. TODAY :- इस फंक्शन का प्रयोग आज की Date लाने के लिए करते है
=TODAY()
10. NOW :- इस फंक्शन का प्रयोग आज की Date & Time दोनों एक साथ लाने के लिए करते है
=NOW()
Part – 2
11. POWER :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी संख्या की घात निकालने के लिए करते है.
=POWER(संख्या,घात) उदाहरण :- =POWER(5,3)
12. SQRT :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी संख्या का वर्गमूल निकालने के लिए करते है.
=SQRT(संख्या) उदाहरण :- = SQRT(49)
13. FACT :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी संख्या का गुणन खण्ड करने के लिए करते है.
=FACT(संख्या) उदाहरण :- =FACT(5)
14. MOD :- इस फंक्शन का प्रयोग शेषफल ज्ञात करने के लिए करते है.
=MOD(संख्या,भाग देने वाली संख्या)
उदाहरण :- =MOD(50, 8)
15. LOG :- इस फंक्शन का प्रयोग Math में log की वैल्यू निकालने के लिए करते है.
=LOG(संख्या) उदाहरण :- =LOG(10)
16. INT :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी दशमलव संख्या को साधारण संख्या में बदलने के लिए करते है.
INT(दशमलव संख्या) उदाहरण :- =INT(24.521572)
17. EVEN :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी विषम संख्या को सम संख्या में बदलने के लिए करते है.
=EVEN(विषम संख्या) उदाहरण :- =EVEN(5)
18. ODD :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी सम संख्या को विषम संख्या में बदलने के लिए करते है.
=ODD(सम संख्या) उदाहरण :- =ODD(8)
19. DAYS360 :- इस फंक्शन का प्रयोग किन्ही दो डेट के बीच दिनों की संख्या ज्ञात करने के लिए करते है.
=DAYS360(पहली डेट , दूसरी डेट)
20. प्रतिशत :- इस फंक्शन का प्रयोग % (प्रतिशत) ज्ञात करने के लिए करते है. = प्राप्तांक / पूर्णाक *100
=325/500*100
Part – 3 Text Function
21. UPPER :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text के सभी अक्षरों को Capital Letter में लाने के लिए करते है.
=UPPER(A3)
22. LOWER :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text के सभी अक्षरों को Small Letter में लाने के लिए करते है.
=LOWER(A3)
23. PROPER :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text के पहला अक्षर को Capital Letter व बाकी सभी Small Letter में लाने के लिए करते है.
=PROPER(A3)
24. Len :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text के अक्षरों की गिनती करने के लिए करते है.
=LEN(A3)
25. REPT :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text को एक से अधिक बार रिपीट करने के लिए करते है.
=REPT(A3,3)
26. LEFT :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text के Left Side से कुछ अक्षर लाने के लिए करते है.
=LEFT(A3,5)
27. RIGHT :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text के Right Side से कुछ अक्षर लाने के लिए करते है.
=RIGHT(A3,5)
28. MID :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text के बीच में से कुछ अक्षर लाने के लिए करते है.
=MID(A3,3,5)
29. FIND :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Text के किसी अक्षर के क्रम को ज्ञात करने के लिए करते है. कि वह किस नंबर पर है?
=FIND(“n”,A3)
30. Dollar :- इस फंक्शन का प्रयोग किसी Number के आगे $ डॉलर का चिन्ह लगाने के लिए करते है.
=Dollar(55) Ans:- $55
Logical Functions
31. SUMIF:- इस फंक्शन का प्रयोग किसी लिस्ट या Range में से केवल किसी एक संख्या को जोड़ने के लिए करते है.
=SUMIF(Range,No.)
उदाहरण :- =SUMIF(A1:A9,55)
32. COUNTIF:- इस फंक्शन का प्रयोग किसी लिस्ट या Range में से केवल किसी एक संख्या को गिनने के लिए करते है की यह लिस्ट में कितनी बार आयी है.
=COUNTIF(Range,NO.)
उदाहरण :- =COUNTIF(A1:A9,55)
33. IF:- इस फंक्शन का प्रयोग किसी cell की वैल्यू पर कोई कंडीशन (शर्त) लगा कर Result प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
=IF(Condition1,”Result”,”Result”)
उदाहरण :- =IF(%<45,”Third”,if(%>=60,”First”,”Second”)
=IF(%<33,”Fail”,”Pass”)
34. AND :- इस फंक्शन का प्रयोग सभी Condition सही होगी तो ही Answer True होगा अन्यथा answer False होगा.
=And(Condition1, Condition2, Condition3, ............)
उदाहरण :- =And(C2>50,D2>2)
35. OR :- इस फंक्शन में सभी condition में से कोई एक Condition सही होगी तो ही Answer True होगा अन्यथा Answer False होगा
=OR(Condition1, Condition2, Condition3, ............)
उदाहरण :- =OR(C2>50,D2>2)
Excel Work No.1
TA =Basic Salary *18%
DA =Basic Salary *22%
Total Salary =Basic Salary + TA + DA
PF =Total Salary*15%
Net Salary =Total Salary – PF
Post:-
=IF(Total Salary<5000,”Peon”,IF(Total Salary<8000,”Clerk”,IF(Total Salary>=12000,”Manager”,”Supervisor”)))
Excel Work No 3
AND: - =And(Marks>50,Experience>2)
OR; - =OR(Marks>50, Experience>2)
IF AND: - =IF(And(Marks>50, Experience>2),”Selected”,” Rejected”)
IF OR: - =IF(OR(Marks>50, Experience>2),”Selected”,” Rejected”)
Excel Work No 4
Total Present: - =Countif(Range,”P”)
Per Day Salary: - =Monthly Salary/30
Total Salary: - =Total Present * Per Day Salary
PF 15%:- =Total Salary*15%
Net Salary: - =Total Salary – PF
Very Good
ReplyDeleteFound the content helpful ..Good job done
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteGood sir
ReplyDeleteVery good sir
ReplyDeleteGood job sir
ReplyDeleteVery very helpful 👍👍👍
ReplyDelete