What is Email Security ?
Email Security का मतलब है की कुछ Email Protecting तकनीक की मदद से Email Account , उसके Content , Details और Email के संवेदनशील Data को सुरक्षित रखा जा सके।
Email की मदद से Hackers , Malware , Spam , और Phishing Attacks को Spread करते है। वह विक्टिम को Attachments , Hyperlinks को Email करके विक्टिम के Device में Malware को install करते है। जिससे विक्टिम के Device की Information Delete या फिर चोरी होने की संभावना है।
Enterprise Network में Entry लेने के लिए भी Attacker Email का ही इस्तेमाल करता है। तो ऐसे में User को ईमेल Security के नियमों को Follow करना चाहिए।
Virus , फिशिंग अटैक इन 3 तरीको से Email Hacking कर सकता है।
Spam : इस तरीके में जब Commercial Company अपने Services और Product की Advertisement के लिए जो Bulk में Email भेजती है उसमे Email Hacking की संभावना है।
Virus :कुछ Email में Attachment (Files) होती है जिसमे Malicious Script होती है। जो Computer के Important Data को Destroy करने की ताकत रखती है।
Phishing : इस Types की Email Hacking में Email में कुछ Hyperlinks होते है। जिसे User Random Click करता है जिससे User Different Different
Website में Redirect होता है याफिर इस Link से कुछ Files Download होती है जोकि वायरस की तरह Work करती है।
1)Block Spams जबभी कोई Forms या Mail List में अपना Email Fill करे तो उसके लिए एक Separate Email का Use करे। Personal Email किसी के साथ Share ना करे।
2) किसी भी Unknown Website को अपना ईमेल ना दे।
3) Unknown Persons के ईमेल को Reply करना Avoid करे।
अपने ईमेल Account के लिए Strong Password Chooseकरे। Strong Password रखने के लिए यह नियम Follow करे।
·
Password में Upper Case और Lower Case Letters का Use करे।
·
Words ना रख कर ज्यादा से ज्यादा Number और Special Character का Use करे।
·
Sequence Number का Use ना करके Random Number का उपयोग करे।
·
Birthday Date ,Mobile Number, अपने Brand Name का उपयोग Password में ना करे।
·
हो सके तो Different Accounts के लिए Different Password Choose करे।
5) Public Wifi Connect करने पर आने वाले Email से बचे।
6) Trusted Antivirus
Software का उपयोग करे।
7) Email Security Appliance की जिसे Network Gateway पर Install किया जाता है। इसका काम Incoming और Outgoing Email को Scan करना , Email Block करना और Alert देना है।
8) Transport Layer Security (TLS) Base Email
Application का उपयोग करे। जो Email (Inbound और Outbound) को Encrypt करता है और Securely Deliver करता है।
Thanks
& Regards
Ishkumar Bhardwaj
Comments
Post a Comment